नई दिल्लीः गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से एअर इंडिया का विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर टेकऑफ करने के करीब दो मिनट बाद ही क्रैश हो गया। विमान क्रू मैंबर के अलावा 242 लोग सवार थे, जिनमें 169 भारतीय भी शामिल हैं। रेस्क्यू टीमें, फायरब्रिगेड, एंबुलैंस, एनडीआरएफ और बीएसएफ की टीमें बचाव में लगी हुई है। यह फ्लाईट अहमदाबाद से लंदन जा रही थी। हादसे के बाद चारों तरफ धुएं के गुबार नजर आ रहे हैं।
विमान में 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागिरक भी सवार थे।
विमान एक बिल्डिंग से टकराया है और इस बिल्डिंग में सिविल अस्पताल के डॉक्टर रहते हैं और हादसे के बाद सड़कों पर लाशें बिखरी हुई हैं।









