बैंक कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन ने किया भव्य स्वागत, दोनों को दी बधाई
हाल ही में संपन्न हुए नगर निगम चुनाव (MUNICIPAL ELECTIONS) में विजय प्राप्त करने वाले वार्ड नंबर 32 एवं 36 के नवनिर्वाचित पार्षद बलराज ठाकुर (BALRAJ THAKUR) वह पवन कुमार (PAWAN KUMAR) ने गत दिवस सत्यनारायण मंदिर बैंक कॉलोनी (BANK COLONY) में माथा टेका एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। इस संबंधी जानकारी देते हुए बैंक कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन (BANK COLONY WELFARE ASSOCIATION) के प्रधान राजेश वर्मा (RAJESH VERMA) ने विशेष बातचीत में बताया कि दोनों नवनिर्वाचित पार्षदों के स्वागत के लिए एसोसिएशन की तरफ से एक भव्य समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की गिनती में इलाका निवासियों ने भाग लिया।
(नवनिर्वाचित पार्षद बलराज ठाकुर और पवन कुमार का स्वागत करते हुए प्रधान राजेश वर्मा एवं बैंक कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन सदस्य )
राजेश वर्मा (RAJESH VERMA) ने कहा कि सबसे पहले दोनों पार्षदों का मंदिर में आने पर फूलों के गुलदस्ते देकर स्वागत किया गया एवं पुष्प माला पहनकर उन्हें चुनाव में जीत प्राप्त करने को लेकर बधाई दी गई। इस समारोह की खासियत यह रही कि यह एक पारिवारिक समारोह के रूप में उभर कर सामने आया जिसमें दोनों पार्षद अपनी पत्नी एवं अन्य परिवार के सदस्यों के साथ इस समारोह में उपस्थित हुए। दोनों नवनिर्वाचित पार्षदों को आशीर्वाद देने के लिए पंडित महेंद्र शास्त्री द्वारा विशेष पूजा अर्चना भी की गई।
(पार्षद बलराज ठाकुर और पवन कुमार को पुष्प मालाएं पहनाते इलाका निवासी)
समारोह की अध्यक्षता रिटायर्ड आईजी बीएसएफ पंजाब मधुसूदन शर्मा (RETIRED IG BSF PUNJAB MADHUSUDAN SHARMA) द्वारा की गई। समारोह के अंत में उपस्थित सभी गणमान्यों एवं इलाका निवासियों के लिए एसोसिएशन की तरफ से विशेष प्रीति भोज का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के पैटर्न एवं भूतपूर्व प्रधान अनिल तिवारी ने दोनों पार्षदों को इलाके की अलग-अलग समस्याओं से अवगत करवाया एवं इस बात को लेकर आग्रह भी किया कि पूर्व की भांति वह अपने इस कार्यकाल में भी बैंक कॉलोनी (BANK COLONY) व आसपास के इलाके के विकास को लेकर निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
(पार्षद पत्नी सुषमा ठाकुर एवं हरप्रीत पवन कुमार का स्वागत करती बैंक कॉलोनी की महिला सदस्य)
समारोह के दौरान अपने संबोधन में पार्षद बलराज ठाकुर (BALRAJ THAKUR) ने कहा कि पिछले कई सालों से उनको बैंक कॉलोनी की तरफ से एक परिवार की भांति सदैव प्रेम एवं स्नेह प्राप्त होता रहा है परंतु इस बार नई वार्डबंदी के अंतर्गत उनके वार्ड बदल गया जिस वजह से अब पार्षद पवन कुमार (PAWAN KUMAR) इस वार्ड के पार्षद होंगे। उन्होंने कहा कि बैंक कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन (BANK COLONY WELFARE ASSOCIATION) अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करती रही है कि इस इलाके के निवासियों को किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना न करना पड़े एवं नगर निगम (NAGAR NIGAM) के प्रतिनिधि के तौर पर उन्होंने भी हर संभव प्रयास किया है कि जब भी कोई परेशानी आए तो वह उसका तुरंत समाधान कर सकें।
(मंच पर विराजमान पार्षद बलराज ठाकुर, पवन कुमार और रिटायर्ड आईजी बीएसएफ पंजाब मधुसूदन शर्मा एवं राजिंदर शारदा)
बलराज (BALRAJ THAKUR) ने कहा कि उन्हें इस बात का पूरा यकीन है कि पवन कुमार उनसे भी बेहतर इस वार्ड की सेवा करेंगे एवं इलाका निवासियों को अपना परिवार मानते हुए हर समय उनकी परेशानियों का हल करने के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो बैंक कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन (BANK COLONY WELFARE ASSOCIATION) की तरफ से उनके सम्मान में एक विदाई समारोह आयोजित किया गया है और उनकी जगह अब इस वार्ड का कार्य भर देखने के लिए चुने गए पार्षद पवन कुमार (PAWAN KUMAR) का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया है।
(समारोह की झलकियां)
पार्षद पवन कुमार (PAWAN KUMAR) ने अपने संबोधन में कहा कि वह निजी तौर पर बैंक कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन (BANK COLONY WELFARE ASSOCIATION) के सभी सदस्यों एवं समूह इलाका निवासियों का आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने उन्हें इस समारोह में बुलाया एवं सत्यनारायण मंदिर में आकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करने का भी अवसर प्रदान किया। पवन कुमार ने कहा किउनकी निरंतर कोशिश रहेगी कि जिस प्रकार बलराज ठाकुर सदैव इलाका निवासियों की मदद के लिए तैयार रहते थे वह भी इलाका निवासियों की उम्मीद पर खरा उतरे और एक पार्षद की भांति नहीं बल्कि परिवार के एक सदस्य की तरह इस कॉलोनी के निरंतर विकास एवं समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहें।
(समारोह में उपस्थित गणमान्य एवं इलाका निवासी)
इस अवसर पर अन्यों के अलावा रमन मूर्ति, गोपाल कृष्ण शर्मा, गुरजीत सिंह, जगजीत भाटिया, मुकेश मित्तल, राजीव शर्मा, अमरजीत सिंह, संजीव दुआ, कमल बाहरी, राजीव सभरवाल, जतिन कोंडल, संजय महाजन, हरिंदर पाल सिंह, अमरजीत लाल, विशाल गुप्ता, मुकेश अरोड़ा, रामकुमार हरि, उमेश शर्मा, रामेश्वर दुग्गल, राजीव बत्रा, अमृत पाल सिंह, राजेश गुप्ता, पार्थ अरोड़ा, निशु शर्मा, रहमत प्रीत सिंह, नीरज कुमार, राजेंद्र शारदा (प्रधान गली नंबर 3), वरिंदर आनंद, धीरज चोपड़ा, विपिन नायर, सुनील मदान, विनोद मेहरा, दीपक पाराशर, मुनेश पुरी, संजीव शर्मा, अनिल किलर, यशपाल कक्कड़, मोहनलाल शर्मा, मोनिका वर्मा, प्रवीण तिवारी, सुनंदा शर्मा, अनीता मूर्ति, मीनू बत्रा, अरुणा दुग्गल, शैलजा कौंडल, नीरू मित्तल, रोमिला सभरवाल, ज्योत्सना शर्मा, हीरा भाटिया, डॉ अंजना भाटिया, पूनम दुआ, निर्मला कक्कड़, किरण मनोचा, नीना भल्ला, मोनिका मनोचा, वीणा कुमारी, पवन बेदी आदि उपस्थित रहे।
