नई दिल्लीः लारेंस गैंग के पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ में फैले नेटवर्क से जुड़े 40 के करीब गुर्गे विदेश भागने की फिराक में थे। यह खुलासा एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजैंसी) ने किया है। ये सभी गुर्गे लारेंस के करीब उत्तराखंड के रहने वाले राहुल सरकार के संपर्क में थे।
एनआईए के खुलासे के मुतिबक गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई बड़ी वारदात को अंजाम दिलवाने के बाद आरोपी राहुल सरकार को मैसेज के जरिए उसके शूटरों को विदेश भेजने का इंतजाम कराता था।
जांच के दौरान एनआईए को शक हुआ था कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड और महाराष्ट्र के एनसीपी अजीत गुट के नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल शूटरों को भी विदेश भगाने के लिए राहुल ने फर्जी पासपोर्ट का के नेटवर्क का इस्तेमाल किया है। एजेंसी ने 23 मई को लारेंस गैंग के फर्जी पासपोर्ट के नेटवर्क को ऑपरेट करने वाले आरोपी राहुल सरकार को पकड़ा था। आरोपी राहुल सरकार लारेंस गैंग के 50 के करीब शूटरों को फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भेज चुका है। इनमें पंजाब हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, राजस्थान, उत्तराखंड और यूपी के कई नामी गैंगस्टर शामिल है। अब एनआईए इन सबका रिकार्ड खंगाल रही है। एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि 40 गैंगस्टरों में 22 सिर्फ पंजाब के है, जो आरोपी राहुल सरकार के संपर्क में थे।









