जालंधर: भारत विकास परिषद् आस्था विकास रतन शाखा जालंधर ने आज रंजीत नगर कम्युनिटी सेंटर, जालंधर में लोहड़ी और परिवार मिलान दिवस का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रमन अरोड़ा (मेंबर ऑफ़ लोक असेंबली), श्री रजपाल सिंह बचाजिवि गवर्नर लायंस क्लब जालंधर, श्री रमेश विज राष्ट्रीय समिति मेंबर, श्री मनोज हांडा कन्वेनर, श्री गुलशन अरोड़ा प्रधान भारत विकास परिषद् आस्था शाखा जालंधर, श्री राज कुमार शर्मा सचिव और श्री नरेश शर्मा ने ज्योति प्रज्जवलित करके और बन्दे मातरम के साथ प्रोग्राम की शुरुआत की।
इस प्रोग्राम में विभिन मनोरंजक कार्यक्रम और खेल प्रतियोगिताएं में सदस्यों के बच्चों ने भाग लिया, जिसमें लोहड़ी के ऊपर पंजाबी गीत गाए गए। बॉलीवुड क्लब के श्री विजय चौधरी और श्री. नरिंदर जी ने अपने गीतों से सारे प्रोग्राम को चार चाँद लगा दिए। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि श्री रजपाल सिंह जी बच्चाजीवी ने लोहरी का मतलब बताते हुए इस त्यौहार के सेलिब्रेशन का खूब लुत्फ उठाया और सभी के साथ भंगड़ा भी डाला। इस कार्यक्रम के दौरान, भारत विकास परिषद् आस्था शाखा के सदस्यों के बच्चों को प्राइज दे कर सम्मानित किया गया और सभी बच्चों को लोहरी के गिफ्ट भी दिए गए। इस कार्यक्रम को ढोली की थाप पर सभी ने भंगड़ा डाला और इसे यादगार बनाया।
भारत विकास परिषद् आस्था शाखा के प्रधान श्री गुलशन अरोड़ा ने सभी आये हुए सदस्यों का धन्यवाद किया। इस आयोजन में विशेष रूप से श्री बलदेव कल्याल जी, श्री कुलदीप जैन, श्री विक्रम अरोड़ा, श्री कंकेश गुप्ता, श्री राजीव चोपड़ा, श्री राजीव वर्मा, श्री कुकू भरद्वाज, श्री राकेश भरद्वाज, श्री विनोद शर्मा आदि गण्यमान्य सदस्यों ने भाग लिया।
