पंजाब के बटाला शहर में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें नगर निगम के कूड़ा उठाने वाले ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार बाप-बेटे को टक्कर मार दी। यह हादसा जी.टी. रोड पर खुशी वाटिका पैलेस के पास हुआ।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए राजिन्द्र सिंह जो बटाला के गांव लहरका का निवासी है ने बताया कि आज शाम को उसके पिता बुकन सिंह और भाई अजिन्द्र सिंह मोटरसाइकिल पर सवार होकर बटाला से अपने गांव जा रहे थे। जैसे ही वे खुशी वाटिका पैलेस के पास पहुंचे तो नगर निगम का तेज रफ्तार कूड़ा उठाने वाला ट्रक उनके मोटरसाइकिल से टकरा गया।
इस टक्कर में अजिन्द्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके पिता बुकन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल बटाला में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
