Search
Close this search box.

AAP सांसद के घर ED की रेड, भड़के सिसोदिया बोले- मोदी जी ने तोता-मैना को फिर खुला छोड़ दिया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

न्यूज डेस्कः लुधियाना में आज सुबह-सुबह हुई ईडी छापेमारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने इसका जमकर विरोध किया। राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के घर और दफ्तर के बाहर बैठकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ईडी के खिलाफ प्रदर्शन किया।

बता दें कि ईडी ने आप के वरिष्ठ नेता संजीव अरोड़ा के घर और दफ्तर पर छापेमारी की। इस खबर ने पूरे भारत में हलचल मचा दी, जिस पर खुद मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आकर केंद्र सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी को डराने की कोशिश कर रही है। मनीष सिसोदिया ने लिखा, ”आज फिर मोदीजी ने अपने तोता मैना को खुला छोड़ दिया है। आज सुबह से आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजीव अरोड़ा जी के घर ED वाले रेड कर रहे है। पिछले दो सालों मैं इन्होंने अरविंद केजरीवाल के घर रेड कर लिया, मेरे घर रेड कर दिया, संजय सिंह के घर रेड दिया, सत्येंद्र जैन के घर रेड कर दिया… कहीं भी कुछ भी नहीं मिला। लेकिन पूरी शिद्दत से मोदीजी की एजेंसियाँ लगी हुई है एक के बाद एक फ़र्ज़ी केस बनाने मैं। आम आदमी पार्टी को तोड़ने के लिए यह लोग किसी भी हद तक जाएँगे। लेकिन कोशिश कितनी भी कर ले, आम आदमी पार्टी वाले ना रुकेंगे, ना बिकेंगे, ना डरेंगे।”

आप कार्यकर्त्ताओं ने किया प्रदर्शन
वहीं, लुधियाना के आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं खासकर शरणजीत सिंह मक्कड़ चेयरमैन और जोरावर सिंह मुंडिया ने आज विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार कांटों से नहीं डरती। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा के साथ साथ बिजनेसमैन हेमंत सूद के घर पर भी ईडी की छापेमारी हुई। बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्ट टेंडर घोटाले में ED ने मामले की जांच की। इसके बाद ED के सामने कई विदेशी लेन-देन आए।

इन्हीं विदेशी लेन-देन को हेमंत सूद से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल ED के किसी अधिकारी ने इस मामले की पुष्टि नहीं की है। ED लगातार राज्यसभा सांसद अरोड़ा और हेमंत सूद से पूछताछ कर रही है। उनकी संपत्तियों का रिकॉर्ड भी जुटाया जा रहा है। परिवार के सभी मोबाइल फोन बंद करवा दिए गए हैं।

United Punjab
Author: United Punjab

Leave a Comment

और पढ़ें